विधानसभा भरतपुर सोनहत से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के आगमन पर उमड़ा जन सैलाव
रेणुका सिंह ने कहा वो बाहरी चेहरा नहीं, भरतपुर सोनहत की बेटी हैं, ये उनका जन्मस्थल है, उनका अपना और यहां के लोग भी उनके अपने हैं पराए नहीं
विधानसभा भरतपुर सोनहत से भाजपा की प्रत्याशी रेणुका सिंह को पार्टी ने प्रबल दावेदार मानते हुए टिकट दिया है, विधानसभा भरतपुर सोनहत की ज़िम्मेदारी दी है, जहां एक तरफ़ रेणुका सिंह भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति केंद्रीय मंत्री हैं वहीं दूसरी तरफ़, पार्टी ने विधानसभा भरतपुर सोनहत का कमान भी अब उनके हाथों में सौंप दिया है, जो कि एक बड़ा नाम है।
रेणुका सिंह के द्वारा सोनहत के पहाड़पारा मे जो कि उनका माइके है, उनका बचपन यहां से गुज़रा है, जहां रेणुका सिंह ने अपने मायके से आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ मे प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं बैकुंठपुर के उम्मीदवार भैयालाल् राजवाड़े एवं कोरिया भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल के साथ सोनहत क्षेत्र में जनसंपर्क किया, सोनहत में स्थित महामाया मंदिर में नवरात्र के पहले दिन माता रानी का आशिर्वाद लेते हुए लोगों से मिलीं, जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की उमड़ी भीड़ ने उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं, सोनहत में दौरा संपन्न कर नवरात्रि के पहले दिन से रेणुका सिंह के जन संपर्क दौरों का शुभारंभ भी हो गया है,अपनी प्रबल एवं मजबूत दावेदारी पेश करती रेणुका सिंह इस चुनाव में किस तरह लोगों के दिल में जगह बनाएंगी और इस चुनाव में कितनी सफल होंगी यह तो आगे देखने की बात होगी।