जिले में नाम निर्देशन पत्र की प्रक्रिया प्रारंभ पहले दिन 4 व्यक्तियों ने लिया नामांकन फार्म
मनेन्द्रगढ़/21 अक्टूबर 2023/ जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए नाम निर्देशन पत्र की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हो गई है। नाम निर्देशन के प्रथम दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के लिए 02 व्यक्तियों ने तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ के लिए 02 व्यक्तियों ने जिला निर्वाचन कार्यालय रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र लिया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 के रिटर्निंग ऑफिसर श्री मूलचन्द चोपड़ा ने बताया कि आज पहले दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गुलाब कमरो हेतु पार्टी के राकेश साहू, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्याम सिंह तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ के एआरओ श्री नीरज कांत तिवारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के मनराज मौर्य तथा निर्दलीय पार्टी के महेश प्रसाद ने नामांकन फार्म लिया है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने और जमा करने की तिथि 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक (अवकाश के दिनों को छोड़कर) सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक निर्धारित है। नाम निर्देशनों की संवीक्षा 31 अक्टूबर 2023, अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2023, मतदान की तिथि 17 नवंबर 2023 और मतगणना की तिथि 3 दिसंबर 2023 निर्धारित है।