मतदान दल के लिए हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन
मनेन्द्रगढ़/एमसीबी/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा की उपस्थिति में में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आज डीआईओ श्री अभिजीत कौशिक ने निर्वाचन विभाग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन कराया। दोनों विधानसभा मिलाकर कुल 466 मतदान केन्द्र है। जिसमें से 78 मतदान केन्द्र भरतपुर-सोनहत जिला कोरिया में आते है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत में 232 मतदान केन्द्र है। वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ में 156 मतदान केन्द्र है। इस प्रकार कुल 388 मतदान केन्द्र है।
रेंडमाइजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सिदार, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत, कोषालय अधिकारी चन्द्रशेखर सर्राफ, मण्डल संयोजक संजय श्रीवास्तव सहित निर्वाचन कार्यालय के अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।