प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कराया मतगणना अभिकर्तायो का प्रशिक्षण
मास्टर ट्रेनर सौरव मिश्रा ने दिया प्रशिक्षण
मनेंद्रगढ़ एमसीबी। विधानसभा चुनाव के नतीजा का इंतजार कर रही राजनीतिक पार्टियों 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना के लिए अपने अभिकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने जिले के दोनों विधानसभाओं के मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम ज़िला कांग्रेस कार्यालय मनेंद्रगढ़ में कराया जिसमे प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने मनेंद्रगढ़ विधानसभा एवं भरतपुर विधानसभा के सभी मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हुए काउंटिंग के दिन निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए उनके अधिकारों के बारे में बताया, उसके साथ ही प्रत्येक राउंड में मशीनों की सील चेकिंग से लेकर परिणाम प्रदर्शित होने एवं आधिकारिक रूप से अपने टेबल में बने रहने सहित सभी बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने मिडिया से चर्चा करते हुए यह बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश में अपने मतगणना अभिकर्ताओं को जागरूक करने एवं निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान अधिकारों को बताने के लिए यह ट्रेनिंग आयोजित की गई थी, इस ट्रेनिंग से सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित रहे।
प्रशिक्षण में मनेंद्रगढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह, मतगणना अभिकर्ता कल्याण केसरी, पूनम सिंह, ध्रुपद चौहान, गोपाल गुप्ता, मनोज नेताम, चंद्रकांत चावड़ा, नागेंद्र जयश्वाल, व्यंकटेश सिंह, रंजन शर्मा, राजेश गुप्ता, अंशुल सिंह, युधिष्ठिर कमरों, मनोज शर्मा, राहुल भाई पटेल, राहुल सिंह उर्फ लक्की सहित भरतपुर सोनहत विधानसभा के मतदान मतगणना अभिकर्ता रवि प्रताप सिंह, आनद राय, कमलभान चौधरी, सौरभ सिंह, संजू गुप्ता, छोटेलाल वर्मा, अवधेश सिंह, रामप्रकाश मानिकपुरी, रामू सिंह, संदीप दुवेदी, संतलाल, सुभकरण, लेखन दास, विमल हितकर, मकबूल अख्तर, वीरेंद्र साहू, वीरभान सिंह, प्रेम सागर तिवारी, पिंटू भास्कर, कृष्ण राय, इस्तियाक अहमद, अमोल मरावी, अज्जू रवि, सौरभ सरकार मौजूद रहे।