बेलबहरा के विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में तीन लोगों ने ’’मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ के माध्यम से सुनाई अपनी कहानी
राजेश सिन्हा-8319654988
मनेन्द्रगढ़/17 दिसम्बर 2023/ सर्व प्रथम कृषक खुल सिंह ग्राम सिरौली निवासी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से पहला किस्त 26 हजार रूपये प्राप्त किया। उससे मिले पैसे से उन्नत बीज एवं खाद में उपयोग किया। जिससे उसकी आय में वृद्धि हुआ है। उन्होंने अपने खेत के पास एक ट्यूबवेल खुदवाया। जिससे कृषि करने में उनको आसानी हो रही है। इस योजना के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का तहे दिल शुक्रिया अदा करता हंॅू। इसके बाद श्रीमती सुशीला ने अपन अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि मैं घर-घर जाकर काम करती थी। मैं आजीविका गतितिधि जुड़ी और काम करन चालू किया। मेरा पहला बैंक लिंकेज काम हुआ, उससे मैंने 7 हजार लेकर सेंट्रिंग प्लेट का काम किया। उसका काम पूरा करने के बाद मैंने दूसरा लोन लिया। उससे मैंने मटेरियल सप्लाई का काम किया। उसको पूरा करने के बाद तीसरा लोन लिया। जिससे मैंने 6 लाख रुपये का ट्रेक्टर लिया है। उन्होंने सभी दीदीयों का सहयोग के आभार व्यक्त किया। आजीविका मीशन से जुड़कर अच्छा आय अर्जित कर रही है।
जिससे वह अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में शिक्षा दिला पा रही है। उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं प्रधानमंत्री की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। इसके बाद मोहन राम यादव ग्राम शंकरगढ़ निवासी ने बताया कि भारत सरकार के मृदा परीक्षण योजना अन्तर्गत अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण कराया। जिससे मैं अपने खेतों सीमित मात्रा में उर्वरक का उपयोग करता हूॅं। खाद और बीज भी सीमित मात्रा में ही डालता हूॅं। जिससे मेरी फसल का उत्पादन अच्छी प्रकार से होता है। सभी किसान भाईयों से मेरा अनुरोध है कि आप लोग भी इस योजना के तहत अपने खेत की मिट्टी परीक्षण कराकर सीमित मात्रा में उर्वरक, खाद और बीज का उपयोग करें। जिससे आपकी फसल बढ़िया हो तथा मिट्टी की उपजाऊपन बनी रहे।
इस अवसर पर सभी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे एक जन-जन तक पहुंचने वाला कार्यक्रम कहा। इसके माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा इसके लिए उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की।