भलौर साल्ही मार्ग पर पुल निर्माण स्थल पर नहीं रहते जिम्मेदार मुन्सी के भरोसे है कार्य
मनेन्द्वगढ- जिले के समीपवर्ती गांव के हंसिया नालें में छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग संभाग मनेन्द्वगढ के द्वारा भलौर साल्ही मार्ग पर हंसिया नाला में पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है
निर्माण की मनिटरिंग करने को मौके पर टेक्निकल भी अधिकारी की उपस्थिति नहीं रहते इस वजह से ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक निर्माण कार्य कराया जा रहा है पुल का निर्माण कार्य की जिम्मेदारी लोकनिर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य को ठेके पर कार्य करवाया जा रहा है लेकिन उस कार्य स्थल पर कार्य के दौरान कोई सक्षम कर्मचारी या टेक्निकल कर्मचारियों की देख-रेख के दौरान नहीं रहने से ठेकेदार के मिस्त्री और लेवर अपने तरीके से कार्य का निर्माण किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों में रोष है कि जिम्मेदार पर्सन के नहीं रहने पर गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखनें पर पुलिया की मजबूती पर भरोसा पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है
पुलिया निर्माण स्थल पर न तो संकेतक बोर्ड लगा न लागत राशि न समय सीमा
भलौर साल्ही मार्ग पर हंसिया नाला में पुलिया का निर्माण कार्य के दौरान जिम्मेदार अधिकारियों की गैर उपस्थिति में हो रहा हैं जबकि पुलिया का निर्माण कार्य के दौरान जिम्मेदार व टेक्निकल कर्मचारियों की देख-रेख में होना चाहिए जिससे गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए होना चाहिए जिससे कि लगने वाले मेटेरियल की परख के साथ कार्य हों और लोकनिर्माण विभाग की साक बनी रहें कार्य स्थल पर जब स्थानीय मीडिया के लोग पहुंचते हैं तो इस दौरान कोई जिम्मेदार पर्सन नहीं मिले और एक मुन्सी देख रेख में थे उन्होंने बोला कि
विश्रामपुर के किसी ठेकेदार का काम हैं साहब कभी कभी आते हैं जो आज नहीं है यहां पर कोई जिम्मेदार नहीं हैं जो यह बता सके कि पुलिया की लागत राशि कितनी है और कब तक बनाकर देना है और न ही निर्माण कार्य स्थल पर कोई बोर्ड भी नहीं लगा है जिससे जानकारी लिया जा सके
राजेश सिन्हा 8319654988