श्री रामजन्म भूमि प्रतिष्ठापन महोत्सव के अवसर पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने विशेष सभा का आयोजन किया
मनेंद्रगढ़ एमसीबी//आगामी 22 जनवरी को आयोजित श्री राम जन्मभूमि प्रतिष्ठापन हेतु महोत्सव का और स्थान मनेंद्रगढ का नामचीन एवं सुप्रसिद्ध दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल। उक्त अवसर पर विद्यालयी छात्र- छात्राओं द्वारा एक विशेष सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत रामलला की प्रतिमा के समक्ष पूर्व न्यायाधीश व विद्यालय के निदेशक व्यंकटेश सिंह, निदेशिका पूनम सिंह तथा प्राचार्य डॉ० बसन्त कुमार तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण तथा रामलला की पूजा अर्चना के साथ किया गया। विद्यालय के नौनिहालों द्वारा रामलला की विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गई।
गणितज्ञ तथा लोकप्रिय शिक्षक श्री अमित तिवारी द्वारा अपने संभाषण में श्री राम के चरित्र का वर्णन करते हुए छात्र- छात्राओं का पथप्रदर्शन किया गया। राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी, मेरे श्री राम आयेंगे जैसे सुप्रसिद्ध गानों की लयबद्ध प्रस्तुति द्वारा माहौल संगीतमय हो गया। इनके अलावे छात्र- छात्राओं द्वारा नृत्य एवं कविता जैसे
विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति भी दी गई। अंततः विद्यालय की शिक्षिका प्रतिभा सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।