महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवमूरतेश्वर महादेव मंदिर में विधि विधान किया जाएगा पूजा
मनेंद्रगढ़ एमसीबी// विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी मनेद्रगढ़ के पुरानी बस्ती में स्थित शिवमूरतेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विधि विधान से किया जाएगा पूजा जहां प्रथम प्रहर 06.25 बजे सायं से 9.28 बजे तक द्वितीय प्रहर 09.28 बजे रात्रि से 12.31 बजे रात्रि तक तृतीय प्रहर 12.31 बजे मध्य रात्रि से 3.34 बजे रात्रि तक चतुर्थ प्रहर O3.34 बजे से रात्रि से 6.37 बजे से प्रातः तक चतुर्थ प्रहर के पूजन अभिषेक किया जाएगा दूसरे दिन महाप्रसाद (भंडारा) का आयोजन किया जाएगा
शिवमुरतेश्वर महादेव मंदिर परिवार ने श्रद्धालुओं से विनम्र आग्रह किया है कि अभिषेक, पूजन एवं महाप्रसाद ग्रहण करने (भंडारा ) हेतु सपरिवार पधार कर इस महापर्व के आनन्द के क्षणों में अपनी सहभागिता प्रदान कर हमें अनुगृहित करे।
राजेश सिन्हा- 8319654988