
प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम आज करेंगे विभागीय समीक्षा
कोरिया:- प्रदेश के आदिमजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण व जिले के प्रभारी मंत्री श्री राम विचार नेताम आज एक दिवसीय प्रवास पर कोरिया पहुचेंगे। मंत्री श्री नेताम कलेक्टरेट के सभाकक्ष में कोरिया व मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा करेंगे। जानकारी के मुताबिक मंत्री श्री नेताम सुबह 11 बजे सर्किट हाउस, बैकुंठपुर पहुंचेंगे। वहां से रवाना होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय आएंगे और 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे सूरजपुर के लिए रवाना होंगे।
राजेश सिन्हा 8319654988