रेंजर मुख्यालय पर नहीं रहते वनभूमि से हो रहा अवैध खनन
मनेंद्रगढ़ एमसीबी:- वन मंडल मनेंद्रगढ़ के वनपरिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ मनेंद्रगढ़ में वनपरिक्षेत्राधिकारी के मुख्यालय में नहीं रहने से वानकी कार्यों से लेकर वनक्षेत्र की सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही हैं। जबकि शासन द्वारा वनों ● की सुरक्षा हेतु आवास से लेकर बावनगस्ती तक के लिए वाहन , सुबिधाए होने के बाद भी मनेन्द्रगढ , रेंजर मुख्यालय पर नहीं रहते हैं। विभागीय जानकारों के अनुसार वनभूमि से निकलने वाली नदियों से रेत की अवैध निकासी के साथ
वनभूमि से वनों की मिट्टी भी उत्खनन कर रहे हैं। इनको बन विभाग रोकने में असफल साबित हो रहा है जबकि शासन द्वारा वनों की सुरक्षा हेतु वन विभाग को पर्याप्त संसाधन व पर्याप्त बल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। वनों की सुरक्षा के लिए ग्राम वन सुरक्षा वन समिति भी गठित की गई है जिससे वनों की सुरक्षा की जा क सके लेकिन वनपरिक्षेत्रधिकारी की लापरवाही से यह सब तमाम वन विभाग की योजनाएं महज दिखावा साबित हो रही है।
राजेश सिन्हा- 8319654988