
स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत बैगा जनजाति की नवविवाहित एवं किशोरी बालिकाओं का सम्मान
एमसीबी :- निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार दिनांक 9/04/24 को दुरस्त ग्राम पंचायत कछौड़ व पैन्ड्री में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना मनेंद्रगढ़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ मतदाता कछौड़ पंचायत में श्रीमती मानकुंवर पति स्व. राजमन उम्र 60 वर्ष व पेंड्री पंचायत में शैवकुमारी पति स्व. रमेश तिवारी उम्र 56 वर्ष रहीं।

कार्यक्रम के अगले चरण में नवविवाहित महिलाओं प्रमिला, सोनकुंवर, शोभा, उषा चन्द्रवती, पिंकी रामबाई, इंद्रकुंवर, रीता, सीता व बैगा जनजाति की 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी व प्रथम बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली किशोरी बालिकाओं सानु, नेहा, सौम्या, निश आशमा, गायत्री, मीना चाँदनी को चंदन टीका व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में उपस्थित मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान हेइ शपथ दिलाई गई व मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में’ सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती संगीता पैकरा व श्रीमती सावित्री चन्द्रा के साथ कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा ।