मैं विधायक बनकर खुश, मुझे कोई पद की लालसा नहीं : रेणुका सिंह
लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगाए जा रहे अटकलों के बीच विधायक रेणुका सिंह का बयान आया सामने
मनेन्द्रगढ़ एमसीबी। मैं विधायक बनकर खुश हूं। मेरा काम जनता की सेवा करना है। मैंने गांव के लोगो की तकलीफ को देखा है। उन तकलीफों को मुझे दूर करना है। मैं तय कर ली हु की मुझे सिर्फ जनता की सेवा करना है। मैं विधायक के रूप में सांसद के रूप में रह चुकी हूं, मैं दोनों सरकार में मंत्री रह चुकी हूं अब मेरा जीवन सिर्फ जनता की सेवा के लिए है। यह बातें पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान कही। मीडियाकर्मियों ने जब विधायक रेणुका सिंह से सवाल किया कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश के मंत्रिमंडल में फेरबदल होता है और आपको मंत्रीमंडल में जगह मिलती है तो क्या करेंगी। इस सवाल के जवाब में विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि,
पार्टी मुझे जब जब जो जिम्मेदारी देती है मैं उसका पालन करती हूं। मण्डल अध्यक्ष से लेकर केंद्रीय मंत्री तक रह चुकी हूं। ट्राइबल मोर्चा के विभिन पदों पर काम मैंने किया है। जब जब पार्टी जो जिम्मेदारी देगी मैं उसे बखूबी निभाऊंगी। पत्रकारों ने जब विधायक रेणुका सिंह से पूछा कि क्षेत्र की समस्या को दूर कैसे किया जाएगा के सवाल के जवाब में रेणुका सिंह ने कहा कि, मैं लगातार भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रही हु। लोगो से मिल रही हु उनकी दुख तकलीफें जान रही हु। इस पर कार्ययोजना बनाकर मैं काम कर रही हु जल्द ही इसका परिणाम आप सबके सामने होगा।
मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल था नाम
गौरतलब है कि विधायक रेणुका सिंह का नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में भी खूब आगे चल रहा था। केंद्र सरकार मे केंद्रीय राज्यमंत्री रहते हुए रेणुका सिंह ने भरतपुर सोनहत विधानसभा से चुनाव लड़ा और कठिन सीट समझे जाने वाली सीट पर भाजपा का परचम लहराया। छत्तीसगढ़ से केंद्र सरकार में इकलौती मंत्री होने के कारण रेणुका सिंह का नाम सीएम पद की रेस में भी खूब चला।