मनेन्द्रगढ़ नगरपलिका पार्षदों ने विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल को किया सम्मानित
मनेन्द्रगढ़:- मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका परिषद के पार्षदों के द्वारा विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल को सम्मानित किया गया। नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के पार्षदों के द्वारा विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल मनेन्द्रगढ़ को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत 40 वर्षों से विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल शिक्षा एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार अपना उत्कृष्ठ योगदान देता आ रहा है। यह संस्थान न सिर्फ शिक्षा बल्कि खेलकूद एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सराहनीय प्रदर्शन कर मनेन्द्रगढ़ का नाम राज्य स्तर पर रोशन कर रहा है।
संस्था विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल की विगत वर्ष की छात्रा प्रिया रोहरा ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा बारहवीं की मुख्य परीक्षा में राज्य स्तर छठवां स्थान प्राप्त किया था और इस वर्ष की कक्षा दसवीं की मुख्य परीक्षा में छात्रा शिप्रा तिवारी ने भी राज्य स्तर पर टाॅप टेन में अपना स्थान बना कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इसी प्रकार संस्था के विद्यार्थियों के द्वारा समय-समय पर होने वाले विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं, बाल विज्ञान कांग्रेस के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं, क्रेड़ा के द्वारा आयोजित किये जाने वाली चित्रकला प्रतियोगिताओं, नृत्य-गायन-वादन, मार्शल आर्ट आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रस्तुति देकर क्षेत्र का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुॅचाया है।
नगर के पार्षदों की ओर से आये पार्षदों में मो0 सईद, पप्पू हुसैन, पूर्व पार्षद जमील शाह एवं अजय जायसवाल ने संस्था सचिव संजय सेंगर को सम्मानित करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय परिवार को उनके सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएॅ एवं बधाई दी। पार्षदों की ओर से संयुक्त रूप से कहा गया कि अपनी स्थापना दिवस के बाद से लगातार बालक-बालिकाओं के शैक्षणिक, शारीरिक-मानसिक व सर्वांगीण विकास के लिए संस्था की ओर से लगातार प्रयास किया जाता रहा और अब लगातार दो वर्षाें से संस्था के विद्यार्थियों का यह उत्कृष्ठ प्रदर्शन न सिर्फ हमारे क्षेत्र मनेन्द्रगढ़ बल्कि पूरे एम0सी0बी0 जिले का नाम रौशन किया है इसके लिए संस्था सचिव संजय सेंगर, प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर और उनके पूरे विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएॅ व बधाईयाॅ और आने वाले भविष्य में संस्था इसी प्रकार से नित नई ऊॅचाइयों को छूये और क्षेत्र का नाम रौशन करे यही हम सभी की कामना है।