विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
मनेन्द्रगढ़:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय विजय इंग्शिल मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नगर में संचालित विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल मनेन्द्रगढ़ द्वारा जे.के.डी. रोड रेल्वे फाटक के पास नवीन प्रस्तावित स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री मनीष कश्यप, जिला वन अधिकारी मनेन्द्रगढ़, श्री अजय मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़, श्री सुरेन्द्र जायसवाल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़, पर्यावरणविद श्री सतीश द्विवेदी, ग्रीन वैली मनेन्द्रगढ़ के श्री नरोत्तम शर्मा, पर्यावरणविद व साहित्यकार श्री बिरेन्द्र श्रीवास्तव एवं श्री सतीश उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथियों एवं संस्था प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर व संस्था सचिव श्री संजय सेंगर के द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगा, माल्यार्पण के साथ स्मृति चिन्ह व पौधों का गमला प्रदान कर किया गया। संस्था की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संस्था की प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर द्वारा इस कार्यक्रम के लिये अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए मुख्य अतिथियों, अभिभावकों व समिति के सदस्यों के प्रति स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया गया।
इसके पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला वन अधिकारी श्री मनीष कश्यप ने प्रकृति के चक्र की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि आजकल अप्रत्याशित भीषण गर्मी का पड़ना, बेमौसम वर्षा होना या मौसम में वर्षा का ना होना या असीमित वर्षा का होना, ठण्ड का मौसम शुरू होने के बाद भी ठण्ड का ना पड़ना इसे प्राकृतिक प्रकोप कहा जाता है। इन सभी का एक ही मुख्य कारण है वृक्षों की अत्यधिक कटाई व वृक्षारोपण ना किया जाना। यदि हम अपने प्रकृति को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हम सभी का कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। साथ ही उन्होनें कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों एवं विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें जो कोई भी वृक्षारोपण करना चाहे वे निःसंकोच हमारे कार्यालय से सम्पर्क करें हम उन्हें विभिन्न प्रकार के वृक्षों के पौधे उपलब्ध करवायेंगे साथ ही उनके पालन-पोषण की भी जानकारी भी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने कहा कि हम अपने जिला के अंतर्गत विद्यालयों के माध्यम से अधिक से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य रखे हैं और मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मेरे जिला के विद्यालयों के द्वारा निरंतर सहयोग भी किया जा रहा है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र जायसवाल ने भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की बात करते हुए कहा कि वृक्ष ना सिर्फ हमारे पार्यावरण व प्रकृति को संतुलित रखते बल्कि ये औषधी का भी कार्य करते हैं उन्होनें विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों की जानकारी प्रदान करते हुए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने की बात कही। पर्यावरणविद सतीश द्विवेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।
पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संस्था ग्रीन वैली के नरोत्तम शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक सदस्यों के द्वारा विद्यालय के नवीन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत फलदार वृक्ष लीची, केला, बेल, जामुन, आम की विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों के अतिरिक्त शीशम, नीम, पीपल, कटहल, मुनगा आदि 50 से 60 वृक्षों का रोपण किया गया। संस्था सचिव श्री संजय सेंगर ने बताया कि भविष्य में चरणबद्ध तरीके से विद्यालय परिसर एवं परिसर के आसपास लगभग 150 से 200 वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव श्री संजय सेंगर ने इस कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों, समिति के सदस्यों, अभिभावकों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपना अमूल्य समय और योगदान एवं इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा व शिक्षिका पूनम सोरेन के द्वारा किया गया। इस आयोजन में ब्लाॅसम एकेडेमिक के संचालक श्री जसपाल सिंह, गुरूकुल विद्या मन्दिर के संचालक श्री अभिषेक सिन्हा, सेंट जोसेफ के संचालक श्री सेंटी जोसेफ एवं आलेख पब्लिक स्कूल सिरौली के संचालक श्री आयूष अग्रहरि, श्री अशोक सिंह, श्री जे.एस. सिंह एडवोकेट श्री दुर्ग विजय सिंह, एडवोकेट श्री सूरज भान, मो0 सकील, अभिभावकों एवं संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा 8319654988