कोरिया नीर बने पांच साल से अधिक हो गया लेकिन आज तक नहीं हो पाया शुरुआत कौन है जिम्मेदार पीएचई या नगरपालिका
मनेंद्रगढ़:- आपको बता दें शासन आमजनों को सुविधा देने के लिए अनेक प्रकार की योजना चलाती है वही योजनाओं में एक कोरिया नीर भी है, जहां आम लोगों को स्वच्छ जल आसानी से मिल जाए और कई तरह की बीमारियों से बचाव किया जा सके।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की 5 साल से ज्यादा हो गया आमखेरवा वार्ड क्रमांक 22 में सेंट्रल हॉस्पिटल गेट के पास कोरिया नीर को बने हुए। जिसमें सारी मशीनें लगा दी गई लेकिन पीएचई के द्वारा नगरपालिका को हैंड ओवर करना चाहिए और नगरपालिका को पीएचई से मांग करना चाहिए लेकिन पीएचई और नगर पालिका में किसकी गलती है। यह तो नहीं पता लेकिन कोरिया नीर का शटर आज तक नही उठा और ना ही उस कोरिया नीर से वहां की आम जनता एक बूंद भी पानी का उपयोग कर सकी ।
जब शासन की योजनाओं की राशि का अधिकारी पूरा उपयोग करते है, और उस योजना का पूरा पैसा उपयोग में लाया जाता है और उस योजना का लाभ आमजनों को ना मिले तो आप क्या कहेंगे, अधिकारियों का भ्रष्टाचार ना कहे तो क्या कहे क्योंकि ठेकेदार ने तो अपना काम किया और काम करके रुपए निकाल लिया लेकिन, वही योजना जो आमजनों के लिए बना हुआ और आज तक आमजन उपयोग नहीं कर सकी इसलिए हम भ्रष्टाचार का आरोप अधिकारी पर लगा रहे हैं।
क्या ऐसे अधिकारियों से जो अभी तक उपयोग में नहीं आया है उसका आमजनों ने भी एक बार उपयोग नहीं किया है क्या उसका राशि उन अधिकारियों से वसूला जाएगा।
राजेश सिन्हा 8319654988