मनेंद्रगढ़ में कहां है 35 लाख का मिनी स्टेडियम और उसकी कैसी है रख रखाव
क्याअधिकारियों पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए
मनेंद्रगढ़/एमसीबी :- शासन युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने हमेशा आगे रहती है जिससे युवाखेल में आगे बड़े और आपने शहर, जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करे और उनके लिए संसाधन भी देती है
वही मनेद्रगढ़ में ऐसे अधिकारी भी हैं जो शासन के रुपयों का गलत इस्तेमाल करके युवाओं के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। मैं मनेद्रगढ़ में बने विवेकानंद मिनी स्टेडियम का बात कर रहा हूं जो 2018 में 35 लाख से भी अधिक की राशि से बनाया गया जो आज तक वहां एक भी खेल नहीं हो पाया यहां तक की विवेकानंद महाविद्यालय के लिए बनाया गया विवेकानंद मिनी स्टेडियम वहीं के छात्रों को भी नहीं पता कि हमारे लिए शासन ने मिनी स्टेडियम बनाया है
2018 में बनकर तैयार जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी फिर कांग्रेस की सरकार आई और आज फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है 6 साल बीत जाने के बाद भी आज तक विवेकानंद मिनी स्टेडियम में खेल से संबधित कोई भी कार्यक्रम नहीं हुआ क्योंकि मिनी स्टेडियम ऐसा जगह बनाया ही गया है जहां खेल के लिए उपयुक्त जगह नहीं है आपको आश्चर्य होगा जिला क्रिकेट संघ के द्वारा जब क्रिकेट का ट्रायल होता है तो बच्चों को बगल के राज्य मध्यप्रदेश में ट्रायल देने जाना पड़ता अगर यही मिनी स्टेडियम सही जगह पर बनाया गया होता तो आज इसका लाभ युवाओं को जरूर मिलता हम युवाओं से तो आशा करते हैं कि बाहर जाकर खेल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे शहर का नाम रोशन करेंगे लेकिन यहां के अधिकारी के द्वारा ऐसी जगह पर बनाया गया मिनी स्टेडियम किसी काम का नहीं ऐसे अधिकारियों पर उचित कार्यवाही होना चाहिए
मिनी स्टेडियम विवेकानंद कॉलेज का 2017-2018 में टेंडर हुआ जो 19.530% बिलो 35.34 लाख में ठेकेदार मुर्तजा एली ने बनाया जो 31/05/2018 को कंप्लीट कर दिया गया और ठेकेदार मुर्तजा एली को 4 किस्तो में पेमेंट किया गया । आप समझ सकते हैं ठेकेदार को अगर पेमेंट हुआ है, तो अधिकारी मिनी स्टेडियम का बिना जांच किए पेमेंट नहीं किए होंगे।
मिनी स्टेडियम का रख रखाव आपको फोटो और वीडियो में देखने को मिल जाएगा जहां मिनी स्टेडियम के बड़े-बड़े घास और पेड़ भी उग गया है, जिससे यह साफ हो गया है की अधिकारी ने जानबूझकर ऐसी जगह चुना जिसमें बच्चे खेल के लिए उपयोग न कर सके और पैसों का बंदर बांट किया जा सके।
राजेश सिन्हा 8319654988