संभाग स्तरीय शालेय कराटे प्रतियोगिता में ब्लॉसम एकेडमी के बच्चों ने लहराया परचम
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 13 बच्चे हुए चयनित, स्कूल एवं जिला का नाम किया रोशन।
मनेंद्रगढ़ एमसीबी:- शंकरगढ़ जिला बलरामपुर बलरामपुर में 16 अगस्त और 17 अगस्त 2024 को आयोजित संभाग स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में ब्लॉसम एकेडमी मनेंद्रगढ़ के छात्र-छात्राओं की टीम शामिल हुई
यह प्रतियोगिता 14 वर्ष ,17 वर्ष और 19 वर्ष की आयु वर्ग में आयोजित की गई थी जिसमें ब्लॉसम एकेडमी के बच्चों ने अपना परचम लहराते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होकर अपने विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया। इससे विद्यालय परिवार गौरवान्वित है
विद्यालय के 13 बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुए इस अवसर पर एमसीबी जिला के जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय मिश्रा जी ने शुभकामनाएं दी
विद्यालय के कीड़ा शिक्षक श्री दीपक ने बताया कि बच्चों ने काफी मेहनत की और उन्हें मेहनत का फल भी मिला
जिला खेल अधिकारी श्री गोपाल सिंह ने बताया कि नवीन जिला एमसीबी के इतिहास में पहली बार कराटे प्रतियोगिता में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया
बच्चों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर विद्यालय के संचालक श्री जसपाल सिंह कालरा एवं प्राचार्य सोनिया कालरा ने बच्चों और अभिभावकों को बधाई देते हुए उन्हें आगामी माह 8 और 9 सितंबर में जगदलपुर में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा क्योंकि मेहनत और अथक प्रयास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है और राष्ट्रीय स्तर पर भी चयनित होने के लिए शुभकामनाएं भी दी
चयनित होने वाले बच्चों में श्रेया सिंह, रौनक गुप्ता, यासीन रजा, दीपिका कुमारी, दिलप्रीत कौर, साक्षी गुप्ता, सुरुचि पनिका, दिशा बर्मन ,अमृता मिश्रा, तनीषा मिश्रा, आस्था मिश्रा, योगिता सोंधिया और नेहा कुमारी
राजेश सिन्हा 8319654988