जिला क्रिकेट संघ के द्वारा सत्र 24-25 के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाना है जिसमे अंडर 19,और अंडर 23 खिलाड़ियों का 24 को ड्राइल तो सीनियर खिलाड़ियों का 25 अगस्त को होना है ट्रायल
सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 तक स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राउंड,नदी के पास मनेंद्रगढ़ में होगा ट्रायल
एमसीबी /कोरिया:- जिला क्रिकेट संघ के द्वारा सत्र 24-25 आगामी वर्ष के लिए सभी वर्ग के अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अक्टूबर माह में प्रस्तावित है जिसके लिए जिला क्रिकेट संघ अंडर 19 एवं अंडर 23 खिलाड़ियों का ट्रायल 24 को और सीनियर खिलाड़ियों का ट्रायल 25अगस्त को होगा जिला क्रिकेट संघ सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट और ट्रायल के आधार पर टीम का चयन किया जाएगा चयनकर्ता के रूप में विनोद जायसवाल,बंटी रैना, अमित चावड़ा और अखंड प्रताप होंगे।
सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा जो खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में पास होगा उसके बाद बोलिंग व फील्डिंग का टेस्ट लिया जाएगा हर वर्ग में अंतिम 30-30 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
सभी खिलाड़ियों को स्वंय का क्रिकेट किट एवं व्हाइट ड्रेस में आना अनिवार्य होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा उन्हीं खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट हुआ ट्रायल होगा जिन्होंने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूर्ण कराया होगा।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी खिलाड़ियों को अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म पिछले 6 वर्ष की ओरिजिनल स्कैन की हुई मार्कशीट,डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,वर्तमान में खींची हुई फोटो। सभी ओरिजिनल दस्तावेज लेकर आना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला क्रिकेट संघ के सचिव आशीष अग्रवाल और रैना पंजाब बैंक के पास मनेंद्रगढ़ स्पोर्टस प्वाइंट सेंट्रल रोड मनेंद्रगढ़ से ली जा सकती है मोबाइल नंबर 9993275852,7000290895,8319966883 पर संपर्क कर सकते हैं।
राजेश सिन्हा 8319654988