संकुल स्तरीय केंद्र बड़का बहरा में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया
मनेंद्रगढ़ :- एमसीबी जिला के दूरस्थ वनांचल में स्थित संकुल केंद्र बड़का बहरा के प्रा. एवं मा. शाला घोड़बंधा के परिसर में संकुल स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन 5 सित. को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर किया गया।
यह आयोजन छ.ग.राज्य ग्रामीण बैंक शाखा चैनपुर (कठौतिया) के सौजन्य से किया गया था।
सर्वप्रथम शाखा प्रबंधक श्री के.आर मीणा जी एवं संकुल प्रभारी ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र के सम्मुख धूप दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रा. एवं मा. शाला के बच्चों द्वारा उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। बच्चों द्वारा गाया गया स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया।शाखा प्रबंधक महोदय ने सभी शिक्षकों को डायरी और पेन देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है।उन्ही के सिखाये मार्ग पर चलकर एक नन्हा बालक देश के लिए जिम्मेदार नागरिक बनता है।ऐसे राष्ट्र निर्माता शिक्षक,शिक्षिकाओं का सम्मान करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। माध्यमिक शाला बड़का बहरा के प्रधान पाठक श्री सूरज लाल मरकाम सर ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन श्री रमेश विश्वकर्मा सर जी ने शानदार तरीके से किया। संकुल समन्वयक श्री संजय श्रीवास्तव जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और उपस्थित समस्त अतिथियों के लिए जलपान का व्यवस्था भी इनके द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री लाल साय, श्री सुफल सिंह, श्री लवकुश गुप्ता, श्री अगस्ते कंवर,श्रीमती मगदेलना केरकेट्टा,सुश्री शशिकला पोर्ते,साध राम साहू एवं सहायिकाओं का विशेष सहयोग रहा।