10 अक्टूबर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाया गया
एमसीबी :- एमसीबी कलेक्टर ने आदेशानुसार समस्त कार्यालयों /शिक्षा संस्थानों में शिक्षक, छात्र-छात्राएं, अभिभावकों एवं जन समुदाय को तनाव मुक्त रहने एवं तनाव प्रबंधन एवं लाइफ स्किल के संबंध में जागरूकता गतिविधि कर मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अवगत कराने हेतु निर्देशित किया
जिसमें विभिन्न गतिविधियों की गई सर्वप्रथम एसईसीएल अधिकारी कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, छात्र-छात्राएं शिक्षक एवं अभिभावकों का तनाव प्रबंधन एवं लाइफ स्कील कार्यशाला किया गया, मानसिक स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी गई जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया गया सभी जन समुदाय को मानसिक स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी गई।
शिक्षा संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शिक्षारत छात्र/छात्राओ ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधित पोस्टर बनाकर प्रदर्शित किया।
डॉ अविनाश खरें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला एमसीबी के निर्देशानुसार जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपचार की निशुल्क सुविधाए उपलब्ध है एवं जन समुदाय को मानसिक स्वास्थ्य संबंधित जांच एवं उपाय के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जिससे वह तनाव मुक्त रहकर कार्य करें, डॉ पुष्पेंद्र सोनी जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दिशा-निर्देशानुसार जन समुदाय में तनाव मुक्त वातावरण बनाए रखने हेतु समस्त शासकीय चिकित्सा संस्थानों में निशुल्क चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध है, डॉक्टर नम्रता चक्रवर्ती जिला नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवं मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह में आम जन समुदाय को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दी गई, एवं तनाव मुक्त रहने हेतु उपाय बताए गए, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में सहयोग हेतु श्री राजेश कुमार विश्वकर्मा जिला पी.पी.एम. समन्वयक उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा 8319654988