गरबा के समापन में गंगा आरती की झलक, भक्तों ने उठाया गंगा आरती का लुत्फ।
रास गरबा महोत्सव 2024 – पंखिड़ा के समापन में स्वास्थ्य मंत्री के हाथो मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र का वितरण।
मंच से स्वास्थ्य मंत्री ने जताया समिति, कार्यकर्ताओं और गरबा प्रेमियों का आभार।
मैं प्रसन्न होकर बताना चाहता हूं की आने वाले साल में इससे भी भव्य आयोजन रास गरबा 2025 होगा – मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल।
चिरमिरी एमसीबी/ नवरात्रि का सातवा दिन और लाइव आर्केस्ट्रा, रास गरबा का तीसरा दिन और अंतिम दिन कई मायनों में खास रहा, जहा समापन के अवसर पर 10000 से ज्यादा की भीड़ गरबा स्थल पहुंची थी वही डीजे सैम का प्रदर्शन रात 12 बजे तक श्रोताओं, दर्शकों और गरबा प्रेमियों को बांधे रखा। गरबा के अंतिम दिन डीजे सैम के प्रस्तुति ने सबका मन मोह। रंग बिरंगे और चमकीले परिधानों ने कार्यक्रम में और चार चांद लगाया। खचाखच भरे गरबा पंडाल से मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी भावुक हो उठे। मंच से क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहे कि तीन कार्यक्रम को बीतने वाला है लेकिन लगा ही नहीं की यहा दूर दूर से लोग आए है। तीनो दिन परिवार के साथ बिताने जैसा महसूस हुआ। इसी बीच गरबा की अपार सफलता से प्रसन्नचित स्वास्थ्य मंत्री ने मंच से गरबा 2026 और भव्य करने एलान किया वही मंच से निर्णायक मंडल द्वारा घोषित मंडली और समिति के शानदार प्रदर्शन तथा गरबा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली सभी लोगों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र स्वास्थ्य मंत्री के हाथों वितरण कराया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी श्रीमती कांति जायसवाल भी उपस्थित रही। विदित हो कि मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र पाने वालों में मंडल अध्यक्ष डमरू बेहरा, महामंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी, सत्य नारायण सिंह, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, श्रीमती रानी गुप्ता, श्रीमती गौरी हथगेन, रश्मि तिवारी, किरण खटीक, नीलम सलूजा, अनिता पाल, सुनीता सिंह, शोभा चौहान, शुशील सिंह, अनीश खटीक और ग्रुप में श्रीमती कांति जायसवाल एवम टीम, नारी शक्ति ग्रुप गोदरीपारा, लायंस क्लब चिरमिरी वरदान, श्रीजी महिला ग्रुप बी टाइप, उमंग ग्रुप, प्रगति ग्रुप गोदरीपारा शामिल रही। इसके साथ ही ज्योति महिला मंडल, दुर्गा वाहिनी, प्रेरणा महिला ग्रुप, वी क्लब, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और समिति के राजू नायक, श्रीपत राय, बबलू शर्मा, राजेंद्र सोनवानी, महेंद्र यादव, रूपेश सेठिया, अब्दुल रशीद, काकू, रीत जैन, मीडिया से द्रोणाचार्य दुबे, मनोज श्रीवास्तव व, पुलिस प्रशासन, चिक्तसीय टीम, साउंड सिस्टम, टेंट के सदस्यों सहित अन्य सभी लोगों को सम्मानित किया गया। अंत में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सबका आभार जताया और विश्वास दिलाया 2025 और बड़ा भव्य कार्यक्रम गरबा का होगा।
राजेश सिन्हा 8319654988