योगी आदित्यनाथ की जीवनी पर आधारित पुस्तक का हुआ विमोचन, मुख्यमंत्री ने दिया आशीर्वाद
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज डॉ. सुनील कुमार मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन और उनके विजनरी नेतृत्व के तहत उत्तर प्रदेश के विकास यात्रा का विस्तृत वर्णन किया गया है।डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि इस पुस्तक में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सन्यासी जीवन से लेकर राजनीति में प्रवेश और मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को बड़े ही विस्तार से प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि कैसे योगी आदित्यनाथ ने एक सन्यासी के रूप में राजनीति में आकर उत्तर प्रदेश की राजनीति का स्वरूप ही बदल दिया और मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश का चहुमुखी विकास किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुस्तक की प्रति स्वीकार करते हुए डॉ. सुनील कुमार मिश्रा को बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि यह पुस्तक युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादाई होगी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एमएसएमई पॉलिसी पर भी चर्चा की और बताया कि उत्तर प्रदेश में नए उद्यमियों को सहयोग राशि मुहैया कराई जाएगी।उन्होंने डॉ. सुनील कुमार मिश्रा को इटली से पोस्ट डॉक्टरेट करने के लिए भी शुभकामनाएं दी। पुस्तक के विमोचन में वरिष्ठ समाजसेवी एस के अग्रवाल अजीत सरीया गीडा चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आर्यन सिंह इत्यादि मौजूद रहे। डॉ सुनील मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया।
राजेश सिन्हा 8319654988