
स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद भी नहीं बचा गरीब का आशियाना तहसीलदार ने कर दी घर को जमींदोज
मनेंद्रगढ़ – एमसीबी जिला मुख्यालय में कलेक्टर कार्यालय के सामने आज तहसीलदार और राजस्व विभाग एवं पुलिस बल के द्वारा अतिक्रमण हटाने की करवाई किया गया जिसमें ख़ोदयाली बाई का आशियाना को जमींदोज कर दिया गया वही सबसे बड़ी बात ख़ोदयाली बाई एक दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मिली थी जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने घर न तोड़ने की आश्वासन दिया था
ख़ोदयाली बाई कहना है 10 लाख बैंक से और 3 लाख महिला समूह से कर्ज ले कर घर बनाई हूं रहने का कोई घर भी नहीं है अब मैं कहां जाऊंगी
जिस जगह पर प्रशासन ने बुलडोजर से गरीब महिला खोदयाली का घर को जमींदोज किया वही घर के ऊपर से हाइटेंशन तार गया जहां ये तो सच है कि कोई भी कार्यालय नहीं बन सकता
सबसे बड़ी बात की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हुआ है लेकिन क्या एक दिन में ही घर बन गया और NH पर बनते समय किसी अधिकारी की नजर नहीं पड़ी RI और पटवारी क्या कर रहे थे क्या उनको नहीं मालूम कि जहां ये लोग अतिक्रमण कर रहे वह शासकीय भूमि है RI और पटवारी की क्या जिम्मेदारी बनती है क्या इन पर कार्यवाही नहीं होनी चाहिए
राजेश सिन्हा – 8319654988