
नगरपालिका अधिकारी मनेंद्रगढ़ ने खड़े हो कर नाली की कराई सफाई
मनेंद्रगढ़ – मनेंद्रगढ़ में वार्ड क्रमांक 16 में नाली जाम होने से वार्ड के लोगों को दुर्गंध और मच्छर से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था वार्डवाशी ने नगरपालिका अधिकारी को आवेदन दिया जिस पर नगर पालिका अधिकारी ने संज्ञाएं लेते हुए खुद खड़ा हो कर नाली का सफाई कराने आपने दलबल के साथ सुबह पहुंच गई और नाली को साफ कराई जिससे वार्ड वासियों ने नगरपालिका अधिकारी मुक्ता सिंह को धन्यवाद कहा
राजेश सिन्हा 8319654988