
प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व
मनेंद्रगढ़ एमसीबी :- खुशियां आपके आंगन में आएं, जीवन में नई उम्मीदें सजाए मकर संक्रांति का यह पावन पर्व आपको ढेर सारी खुशियां दिलाए की भावना से सराबोर होकर शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया फसलों का त्योहार मकर संक्रांति, लोहड़ी एवं पोंगल।
विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन विशेष प्रातः सभा के द्वारा किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में हिन्दी की वरिष्ठ शिक्षिका सुश्री नीरू कुमारी सिंह ने मकर संक्रांति पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को बताया कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर यह पर्व मनाया जाता है उन्होंने यह भी बताया कि ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इस दिन को दान धर्म और पुण्य के लिए बहुत शुभ माना जाता है इस दिन दान करने से सूर्य देव की कृपा और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। इस दिन तिल, गुड़ चावल और द्रव्य दान किया जाता है। इस दिन खिचड़ी दान और खिचड़ी का विशेष महत्त्व है। सुश्री नीरू कुमारी के उद्बोधन के पश्चात कक्षा नर्सरी के शिक्षिका श्रीमती अमनप्रीत कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए लोहड़ी से जुड़ी जानकारियां प्रेषित की श्रीमती कौर ने बताया की लोहड़ी से जुड़ी अनेक मान्यताएं हैं जिनमें से एक है दुल्ला भट्टी की कहानी है जिन्होंने लड़कियों की खरीद- बिक्री के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, एक अन्य मान्यता के अनुसार माता सती के बलिदान को याद रखने की उपलक्ष्य में हम यह त्यौहार मनाते हैं। मकर संक्रांति के समान ही लोहड़ी में भी हम भगवान सूर्य की उपासना करते हैं और उन्हें अच्छी फसल के लिए धन्यवाद देते हैं उन्हें इस दक्षिण भारत में लोकप्रिय त्योहार पोंगल के रूप में जाना जाता है अंत में उन्होंने बताया कि हमें आपसी प्रेम,एकता और सद्भावना के साथ यह त्योहार मनाना चाहिए। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सुमधुर पंजाबी गीत पर प्रस्तुति दी तत्पश्चात कक्षा छठवीं की छात्राओं ने आकर्षक नृत्य ने प्रस्तुत किया इसी क्रम में कक्षा नवमी की छात्राओं ने शानदार नृत्य प्रस्तुत करते हुए वातावरण को संगीतमय कर दिया। संस्था के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार तिवारी ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन ने कहा कि इन त्योहारों से हमें प्रकृति का सम्मान करना, मेहनत की कदर करना और अपनी संस्कृति से जुड़े रहना सीखना चाहिए साथ ही हमें यह निश्चित करना चाहिए कि हमारे जीवन में उत्सवों का उद्देश्य केवल आनंद ही नहीं बल्कि दूसरों की मदद करना और खुशियां बांटना भी हो हम सभी को इन त्योहारों पर संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी मेहनत और ईमानदारी से अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे और समाज को बेहतर बनाने में योगदान देंगे, प्राचार्य महोदय की उद्बोधन के पश्चात कक्षा नवमी की छात्रा मनजोत कौर सलूजा ने भी विद्यार्थियों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की। इन सभी कार्यक्रमों के तदुपरांत कक्षा तीसरी से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं के मध्य ‘ पतंग बनाओ प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया प्रतियोगिता के पश्चात विद्यालय परिवार एवं सभी छात्र-छात्राओं ने लोहड़ी की पवित्र अग्नि जलाई एवं चारों तरफ नाचते गाते हुए आग में रेवड़ी, मूंगफली, खील और मक्के की आहुति देते हुए भारतवर्ष के सुख समृद्धि हेतु मंगल कामना की विद्यालय की निदेशिका श्रीमती पूनम सिंह ने भी संस्था के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को लोहड़ी पोंगल मकर संक्रांति की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह त्यौहार हमें मेहनत समर्पण और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का संदेश देता है लोहड़ी की अग्नि केवल परंपरा ही नहीं अपितु हमारे जीवन में प्रकाश और ऊर्जा का प्रतीक है जैसे किसान पूरे साल मेहनत करते हैं वैसे ही हमें भी मेहनत और अनुशासन के साथ अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं राष्ट्रगीत के साथ किया गया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करे 831954988
राजेश सिन्हा
संपादक