
परीक्षा पे चर्चा पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थी सामर्थ वर्मा ने प्राप्त किया द्वितीय स्था
मनेन्द्रगढ़:– परीक्षा पे चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम जिसमें देश के प्रधानमंत्री देश के विद्यार्थियों और शिक्षकों से परीक्षा एवं परीक्षा के सम्बन्ध में चर्चा करते हैं। केन्द्रीय विद्यालय मनेन्द्रगढ़ में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला एम0सी0बी0 के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें क्षेत्र के विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों को देश के महान क्रान्तिकारियों के संबंध में जानकारी देने के पश्चात परीक्षा पे चर्चा पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के कक्षा 11वीं के छात्र सामर्थ वर्मा ने इस प्रतियोगिता में अधिकतम प्रश्नों के उत्तर दे कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में प्राप्त इस उपलब्धि से संस्था के विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है। संस्था प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके प्रयास के लिए एवं सामर्थ वर्मा को प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी साथ इस प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए संस्था के शिक्षक निशान्त मौर्य के प्रयास की सराहना की।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8319654988
राजेश सिन्हा