
Oplus_131072
महुआ औषधीय और चिकित्सकीय गुणों से भरपूर बहुउपयोगी वृक्ष है – डॉ रश्मि सोनकर
एमसीबी – महुआ में औषधीय और चिकित्सकीय गुणों से भरपूर तत्व मौजूद हैं। यह मौसमी फ्लू, बुखार, मिर्गी, कैंसर जैसी तमाम समस्याओं का एक समाधान है। आयुर्वेद में यह बात कही गई है कि पूरे विश्व में महुआ का इस्तेमाल किया जाता है। महुआ में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट,आयरन, विटामिन-सी पाया जाता है।
महुआ वनांचल में खुशियां ले कर आता है
महुआ रोजगार के साथ वनांचल मे खुशियाँ लेकर आता है, आय के साथ साथ महुआ को बहुत तरिके से उपयोग किया जाता है, महुआ का वैज्ञानिक नाम मधुका लोंगिफोलिया है। यह पेड़ बहुत तेजी से बढ़ता है और लगभग 12 से 15 मीटर तक इसकी लंबाई पहुंच सकती है। इसमें मार्च के माह में सफेद रंग के छोटे-छोटे फूल लगते हैं। यूं तो इसके फूल के असंख्य गुण हैं, लेकिन मध्य भारत में इस फूल का इस्तेमाल मशहूर पेय महुआ वाइन बनाने के लिए किया जाता है।