
Oplus_131072
अहमदाबाद हवाई दुर्घटना में बाल-बाल बचे डॉ. आकाश करन
मनेंद्रगढ़ – मनेन्द्रगढ़ निवासी डॉ. आकाश करन, जो बी. जे. मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद में एम.सी.एच (प्लास्टिक सर्जरी) फाइनल ईयर में अध्ययनरत हैं, ने 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे में अपनी जान बाल-बाल बचाई। डॉ. आकाश करन डॉक्टर्स क्वाटर (अतुल्यम-4) की चौथी मंजिल पर निवास करते हैं, जो दुर्घटनास्थल के निकट स्थित है।
दुर्घटना की भयावहता
विमान हादसे में कई लोगों की जान गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हुए। डॉ. आकाश करन के निवास के सामने लगभग 20 मीटर की दूरी पर मेडिकल मेस में विमान गिरा, जिससे धुएं की लपटें लगभग सभी क्वाटर्स पर छा गईं और सभी बिल्डिंग्स क्षतिग्रस्त हो गईं।
ईश्वरीय कृपा से बची जान
डॉ. आकाश करन और उनके चार अन्य बैच मेट्स की जान अस्पताल में ड्यूटी होने के कारण बच गई। यदि वे उस समय अपने निवास पर होते, तो शायद उनकी जान नहीं बच पाती।
परिवार की जानकारी
डॉ. आकाश करन नगर के मध्य स्थित डॉ. करन नर्सिंग होम के संचालक डॉ. सी.पी. करन और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजुलिका करन के पुत्र हैं। उनके परिवार ने राहत की सांस ली है कि डॉ. आकाश करन इस हादसे में सुरक्षित हैं।
राजेश सिन्हा,8319654988