लोग अपने जन्मदिन मनाने के लिए अनूठे अनूठे प्रयोग करते हैं|कुछ इसी प्रकार कोरिया जिला के मनेंद्रगढ़ थाना अंतर्गत एक युवक ने अपने जन्मदिन के मौके पर तलवार के केक काटा और तलवार लहराते हुए इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर सुर्खियां बटोर कर वाह वाही लूटने का असफल प्रयास किया|लेकिन अब पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अंतर्गत उसे गिरफ्तार कर जन्मदिन का एक अनोखा तोहफा दिया है |जिससे अब लोगों को हथियारों के साथ जन्मदिन नही मनाने का सबक मिलेगा|
बताया जाता है थाना मनेंद्रगढ़ में जरिए मुखबिर सूचना मिला कि विरेंद्र उर्फ शनि 21 वर्ष निवासी रेलवे कालोनी मनेंद्रगढ़ तलवार लहराते रेलवे कालोनी में घूम रहा है तत्काल उत्त्क सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवगत कराया गया एवं श अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेंद्रगढ राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन में तत्काल थाना मनेंद्रगढ़ टीम घटना स्थल रेलवे कालोनी रवाना हुई और घेराबंदी कर आरोपी को तलवार के साथ पकड़ा गया तथा उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम वीरेंद्र उर्फ शनि प्रउहा बताया|आरोपी वीरेंद्र उर्फ शनि के कब्जे से एक नग लोहे की तलवार की तलवार जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से अपराध क्रमांक 34/2022 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को दिनांक 04.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है| सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षण आर0 आर0 भगत प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम बघेल, आरक्षक इस्ताक खान जीतेंद्र ठाकुर, प्रमोद यादव ,का सराहनीय योगदान रहा|
मुख्य संपादक –
मो उबैस
ख़बर जागरण न्यूज