Oplus_131072
महुआ का वृक्षारोपण आगामी पीढ़ी की चिंता
आर डी दीवान
महुआ के वृक्षारोपण में आगामी पीढ़ी की चिंता शामिल है क्योंकि महुआ 20-25 साल बाद ही फल देता है उक्ताशय के विचार आर डी दीवान ने संबोधन पर्यावरण संरक्षण मंच मनेन्द्रगढ़ द्वारा बौरीडांड में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किये. नेत्र सहायक अधिकारी एवं समाज सेवी दीवान जी ने कहा कि आज महुआ का वृक्षारोपण आने वाली पीढ़ी के आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति के सहित को मजबूत करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है वर्तमान वैज्ञानिक पद्धति से नर्सरी में अब 12 15 वर्षों में फैलने वाले पौधे भी उपलब्ध होने लगे हैं यह अच्छी सूचना है.
संबोधन पर्यावरण संरक्षण मंच मनेन्द्रगढ़ द्वारा बौरीडांड में बीरेंद्र श्रीवास्तव के खेत की मेढ़ो में महुआ, आंवला, जामुन,सागौन के सैकड़ो पौधों का रोपण किया गया. इस अवसर पर युवा कांग्रेस मनेन्द्रगढ़ के जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन ने कहा अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि संबोधन संस्था का पौधारोपण कार्यक्रम जितने वर्षों का है उतनी मेरी उम्र नहीं है.लगभग पचास वर्षों से यह संस्था वृक्षारोपण एवं पर्यावरण चिंतन के प्रति जागरूकता पैदा करती है. सुनहरी पहाड़ की वादियों में वृक्षारोपण के लिए संबोधन संस्था आज तीसरी पीढ़ी को जोड़ चुकी है, जो आज यहां पर वृक्षारोपण के लिए मौजूद है. यह हमारा सौभाग्य है कि हम इस संस्था की छाया में आज वृक्षारोपण कर रहे हैं.
संबोधन के संस्थापक सदस्य बीरेन्द्र श्रीवास्तव ने अपने खेतों के मेढ़ो पर वृक्षारोपण करने हेतु अंचल की कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित समाजसेवी एवं प्रकृति चिंतक लगभग पचास प्रतिनिधियों को मिट्टी से जुड़ने वाले कार्यकर्ता निरूपित किया. पत्रकारों, कलाकारों साहित्यकारों एवं इंजीनियर तथा डॉक्टरों के समूह को वृक्षारोपण कार्य में अपनी भागीदारी निभाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.
संबोधन संस्था के अध्यक्ष अनिल जैन ने वृक्षारोपण के इस पुनीत कार्य की सहभागिता में शामिल समस्त परिजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वृक्षारोपण का यह कार्य संस्था पिछले 48 वर्षों से कर रही हैं. हमारे छोटे-छोटे कार्यों में चंदन वन का केन्द्र सरकार से संरक्षण आदेश एवं अमरकंटक के बॉक्साइट उत्खनन लीज को समाप्त कराना जैसे कार्य हमारी उपलब्धियां में शामिल है. उन्होंने बीरेंद्र श्रीवास्तव को इस महती आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. वृक्षारोपण हेतु उपस्थित रिटायर्ड चीफ इंजीनियर रेल्वे माननीय भानु प्रकाश सिंह, भाजपा प्रतिनिधि लखन श्रीवास्तव, सिद्ध बाबा समिति के प्रभारी विकास श्रीवास्तव, रेस्क्यू महेंद्रगढ़ के सीनियर मैनेजर विकेश श्रीवास्तव, पत्रकार विनय पांडे, प्रवीन निशि एवं राजेश सिन्हा सहित युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन पतंजलि योग समिति मनेन्द्रगढ़ के योगाचार्य सतीश उपाध्याय एवं उनके सहयोगी प्रतिनिधिगण, विजय नर्सरी एवं ब्लॉसम विद्यालय के संचालक संजय सेंगर और जसपाल सिंह कालरा, व्यापार जगत के प्रतिनिधि राजू कक्कड़ एवं दस्तावेज लेखक रूपेश श्रीवास्तव सहित संबोधन सदस्य निरंजन मित्तल, प्रमोद बंसल, सतीश द्विवेदी, उपाध्यक्ष हारून मेमन, पुष्कर तिवारी के प्रति कृतज्ञता की करते हुए उन्होंने भविष्य में इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने का अनुरोध किया.
राजेश सिन्हा,8319654988
