
हर घर तिरंगा : हाई स्कूल भलौर में निकाली गई रैली
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल ग्राम पंचायत भलौर की निर्देश पर तिरंगा यात्रा निकाला गया प्राचार्य ने बताया कि छात्र-छात्राओं के साथ सरपंच धर्मपाल सिंह टेकाम सचिव वार्ड पच मीना सिंह संगीता सिंह सरिता राजेश यादव ग्राम वासियों को इस यात्रा का उद्देश्य विस्तार से बताया गया यह हमारे देश की शान व हमारे स्वतंत्रता का परिचायक है यह हमारे मजबूत लोकतंत्र को बताता है कि हम सभी भारत के लोग एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विश्वास और धर्म की स्वतंत्रता और अवसर की समानता प्राप्त करने के लिए है जिससे छात्र-छात्राओं के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित हो ।
इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने विभिन्न नारे लगाते हुए ग्राम के प्रमुख चौराहे पर एकत्रित हुए, रैली में प्रमुख रूप से व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
राजेश सिन्हा,8319654988