
36 छात्रों का भविष्य अधर में, कोटाडोल शासकीय विद्यालय का परिणाम रोका गया
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने मुख्यमंत्री से की उच्च स्तरीय जांच की मांग
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर।भरतपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोटाडोल के 12वीं कक्षा (कृषि संकाय) के 36 छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रोक दिया है। इस गंभीर मामले को लेकर भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
क्या है मामला?
शाला प्रबंधन एवं छात्रों के अनुसार मंडल ने परिणाम रोकने का कारण उत्तर पुस्तिकाओं में अलग-अलग हैंडराइटिंग होना बताया है। जब पालक और छात्र मंडल कार्यालय रायपुर पहुंचे तो उन्हें उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई गईं, जिनमें विभिन्न लेखनशैली नजर आई। छात्रों का आरोप है कि विद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें दबाव में लिखित सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिए कि अलग-अलग हैंडराइटिंग उन्हीं की है। पालकों ने संदेह जताया कि यह प्रकरण विषय विशेषज्ञों की कथित साख बचाने व दबाव में की गई छेड़छाड़ से जुड़ा हो सकता है।
केवल शासकीय विद्यालय के छात्रों का परिणाम रोका गया
इस परीक्षा केंद्र में 70 से अधिक छात्र-छात्राएं (निजी व शासकीय विद्यालय) शामिल हुए थे। आश्चर्यजनक रूप से केवल शासकीय विद्यालय कोटाडोल के 36 छात्रों का ही परिणाम रोका गया। इनमें अधिकांश छात्र गरीब व आदिवासी परिवारों से हैं।
दो साल तक परीक्षा से वंचित
चिंताजनक पहलू यह है कि परिणाम रोकने के साथ-साथ इन छात्रों को आगामी दो वर्षों तक परीक्षा में बैठने से भी वंचित कर दिया गया है। इससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों की मांग
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि—
पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
उत्तर पुस्तिकाओं में हुई छेड़छाड़ की सच्चाई सामने लाई जाए।
दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो।
प्रभावित छात्रों का परिणाम शीघ्र जारी किया जाए।
छात्र-पालकों का आक्रोश
आक्रोशित पालकों ने कहा कि उनके बच्चों ने ईमानदारी से परीक्षा दी थी। यदि किसी ने छेड़छाड़ की है तो सजा दोषियों को मिलनी चाहिए, न कि मासूम छात्रों को।

राजेश सिन्हा 8319654988