
कोटाडोल शासकीय विद्यालय में छात्र की पिटाई का मामला
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने 5 सदस्यीय जांच समिति की गठित
चिरमिरी-भरतपुर जिले के विकासखंड भरतपुर अंतर्गत कोटाडोल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अतिथि शिक्षक द्वारा छात्र शुभचरण कुजूर की बर्बरता पूर्वक पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने इस घटना को न केवल शर्मनाक बताया बल्कि इसे अमानवीय कृत्य करार दिया। समाज ने तत्काल प्रभाव से घटना की पड़ताल और तथ्यात्मक जांच के लिए 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
गठित जांच समिति में शामिल सदस्य –
1. गुलाब कमरों,पूर्व विधायक व संक्षक को समिति में संयोजक)
2. शरण सिंह (जिला अध्यक्ष एम.सी.बी. को सह संयोजक,
3. बिजयराज सिंह (जिला अध्यक्ष जिला कोरिया) सदस्य
4. भगवान सिंह खैरवार (उपाध्यक्ष) सदस्य
5. संतोष कमरों (जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग एम.सी.बी.)सदस्य
समाज का रुख
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रांताध्यक्ष शिशुपाल शोरी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि –
“विद्यालय में घटित यह घटना एक गंभीर तथा मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाली घटना है। दोषियों पर कठोर कार्यवाही होना आवश्यक है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच समिति मौके पर जाकर पूरे मामले की वास्तविकता, छात्र एवं अभिभावकों के बयान तथा स्थानीय परिस्थितियों का अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
प्रशासन और पुलिस को सूचना
इस मामले की प्रति जिला प्रशासन, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागों को भेजी गई है ताकि जांच प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरी की जा सके।
क्षेत्र में आक्रोश
घटना के वायरल वीडियो ने समाज और आम जनता के बीच गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। अभिभावकों और ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटनाएँ न केवल छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती हैं, बल्कि पूरे तंत्र पर सवाल खड़ा करती हैं।