
Oplus_19005440
कायस्थ महासभा की बैठक संपन्न, चित्रगुप्त पूजा की तैयारियाँ तेज
समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों किया जाएगा सम्मानित
मनेंद्रगढ़। भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा को लेकर कायस्थ महासभा की बैठक आज भगवान चित्रगुप्त मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष कायस्थ महासभा की ओर से समाज के उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
कार्यक्रम समिति के अनुसार भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा आगामी 23 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। पूजा के पश्चात भोग एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।
समाज के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से घर-घर संपर्क अभियान की जिम्मेदारी स्वप्निल सिन्हा को सौंपी गई है।
बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
राजेश सिन्हा8319654988