
ओपन जिम बना हर वर्ग की पसंद, बच्चों में मोबाइल की लत से मिल रही राहत
नगरपालिका के हर वार्ड में होना चाहिए ओपन जिम
मनेंद्रगढ़:- नगर पालिका मनेंद्रगढ़ की सराहनीय पहल से वार्ड क्रमांक 16 में संचालित ओपन जिम बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य का केंद्र बन गया है। जिम में एक्सरसाइज के उपकरणों के साथ बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था होने से यहाँ हर आयु वर्ग के लोग सुबह-शाम व्यायाम और मनोरंजन के लिए पहुंच रहे हैं।
पहले जहां बच्चों की रुचि मोबाइल गेम्स और इंटरनेट की ओर बढ़ रही थी, वहीं अब ओपन जिम खुलने से वे शारीरिक गतिविधियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। नगर पालिका की इस पहल से माता-पिता भी राहत महसूस कर रहे हैं कि बच्चे मोबाइल से दूर होकर स्वास्थ्य और खेल की ओर ध्यान दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह प्रयास हर वार्ड में होना चाहिए, ताकि नागरिकों को स्वास्थ्य की दिशा में आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिल सके। ओपन जिम बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सभी के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है।
राजेश सिन्हा 8319654988