“जनपद पंचायत में सीईओ का सरप्राइज चेक, दो कर्मचारी पड़े नदारद”
मनेंद्रगढ़। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) द्वारा जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की व्यवस्थाओं, कर्मचारियों की उपस्थिति एवं कार्यप्रणाली की जांच की गई।
निरीक्षण के समय दो कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं पाए गए। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही कार्यालयीन कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश भी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए गए।
जिला पंचायत सीईओ ने स्पष्ट कहा कि शासकीय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी इसी तरह औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। निरीक्षण से जनपद कार्यालय में हड़कंप की स्थिति रही।
राजेश सिन्हा 8319654988
