मकर संक्रांति पर आस्था का संगम: हसदेव गंगा तट पर उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब
मनेंद्रगढ़।एमसीबी जिला मुख्यालय के समीप स्थित पावन हसदेव गंगा तट पर 14 जनवरी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्रद्धा और आस्था का भव्य नजारा देखने को मिलेगा। यहां स्थापित बजरंगबली महादेव जागृत नवग्रह शनि देव मंदिर, सूर्य मंदिर एवं दुर्गा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा।
मकर संक्रांति के अवसर पर 14 और 15 जनवरी को लगने वाले इस पारंपरिक मेले में आसपास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु पहुंचकर हसदेव गंगा में पुण्य स्नान करेंगे और मंदिरों में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। मान्यता है कि इस पावन तिथि पर स्नान, दान और सूर्य उपासना से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
मेले के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। प्रसाद वितरण, भजन-कीर्तन और पारंपरिक वस्तुओं की दुकानों से मेला स्थल भक्तिमय माहौल में रंग जाएगा। प्रशासन एवं मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
मकर संक्रांति पर हसदेव गंगा तट एक बार फिर आस्था, परंपरा और संस्कृति के संगम का साक्षी बनेगा।
राजेश सिन्हा 8319654988
