 
                दोनो अध्यक्षो ने लिया एक साथ शपथ जिला एवम सत्र न्यायाधीश ने दिलाई शपथ संघ की मांगपत्र पर को विधायक एवं नपा अध्यक्ष ने स्वीकार कर सार्थक पहल का दिया आश्वासन
मो उबैस
मनेंद्रगढ़/ अधिवक्ता संघ मनेंद्रगढ़ 2022-24 का शपथ ग्रहण शिव बगिया में भव्य आयोजन के बीच सम्पन्न हुआ तथा कार्यक्रम के सर्व प्रथम मुख्य अतिथियो द्वारा मा सरस्वती के छाया चित्र के सामने दीप प्रज्वलन किया गया तथा सरस्वती शिशु मंदिर की बहनों के द्वारा सरस्वती बन्दना गा कर मन विभोर कर दिया वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवम सत्र न्यायाधीश ए के ध्रुव , परिवार न्यायलय के न्यायधीश मंसूर अहमद , अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायधीश मानवेन्द्र सिंह, द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनीता साहू , मुख्य न्यायाधीश कोर्राम, एवम समस्त न्यायधीश मनेन्द्रगढ़ ,बैकुंठपुर, चिरिमिरी तथा मनेन्द्रगढ़ के स्थानीय विधायक विनय जायसवाल, मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका अध्यक्षा प्रभा पटेल , लेदरी नगरपंचायत की अध्यक्ष सरोज यादव ,बैकुण्ठपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भरत कश्यप सभी का पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया
तथाशपत ग्रहण के कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिंह जी,आर पी गौतम , मो हनीफ खान, विजय प्रकाश पटेल ,गिरजा शंकर जायसवाल, रवि जायसवाल ,सफीक खान ,विजय मिश्रा, मनोज त्रिपाठी, संजय गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, राम सुमन मिश्रा, राधेश्याम यादव, मो अजहर खान, विनोद पासी, कल्याण केशरी, अशोक सिंग, पाण्डेय, मयंक जैन , संतोष पांडे , पूनम गुप्ता, सविता गुप्ता, अंकिता तिवारी, सुश्री तर्रन्नुम बानो,परवीन बानो, सुश्री मंजू, सारिका यादव सहित सैकड़ों अधिवक्ता एवम आम जन उपस्थित थे वंही नवनिर्वाचित प्रथम अध्यक्ष संजीवन लाल, दूसरे वर्ष के राम नरेश पटेल, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम गुप्ता ,सचिव सूरजभान सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरिया श्री ध्रुव द्वारा शपथ दिलाया गया, एवम संबोधन में कहा गया की अधिवक्ता कोर्ट ऑफ आफिसर हैं,
जज एवम अधिवक्ता एक दूसरे के पूरक हैं,एक के पहिया बिना दूसरा पहिया मात्र से गाड़ी नही चलती। मिल कर न्याय दिलाने में कार्य करेगें,जिसमे सभी का समान न्याय मिल सके। तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिस पर संघ की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया और उन्होंने सहज स्वीकार किया साथ ही नगरपालिक अध्यक्ष ने भी समस्यों को ध्यान रख जल्द से जल्द सार्थक पहल का आस्वाशन दिया।उक्त शपथग्रहण कार्यक्रम न्यायालय परिसर के समीप शिव बगिया में सम्पन्न हुआ सभी प्रिंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया,व गणमान्य जन,एवम भारी संख्या में उपस्थित रहे तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश शर्मा के द्वारा किया गया।
मुख्य संपादक –
मो उबैस
ख़बर जागरण न्यूज़

 
                         खबर जागरण न्यूज़
                                        खबर जागरण न्यूज़                     
                 
                 
                 
                 
                 
                