
किसानों को मोटा अनाज के बीजों का किया गया निशुल्क वितरण
बुरहानपुर बीज वितरण अन्तराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष 2023 के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, बुरहानपुर द्वारा केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ संदीप कुमार सिंह के मार्गदर्षन मे अनुवांषिकी एवं पादप प्रजनन के अन्तर्गत ग्राम सांडस कला एवं साईखेडा के 20 कृषकों को ज्वार एवं बाजरा दो दो उन्नत प्रजातियों को प्रजनक बीज प्रक्षेत्र परिक्षण हेतु दिया गया साथ ही ग्राम नागझीरी बसाली मे छोटे (मोटे) अनाजो मे कोदो एवं कुटकी की उत्पादन क्षमता वाली प्रजातियों को बीज 20 किसानों को अग्रिम पंक्ति प्रदर्षन हेतु दिया गया। किसानों को मोटे अनाजो की खेती के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। बीज वितरण मे केन्द्र के भूपेन्द्र सिंह,कार्तिकेय सिंह, श्रीमति मेघा विभूते, मोनिका जयसवाल,अमोल देषमुख एवं राहुल सतारकर उपस्थित थे।