टीम की जॉइंट कमिश्नर से सौजन्य मुलाकात, छोटे व्यापारियों के लिए कार्यशाला पर बनी सहमति
मनेंद्रगढ़ /एमसीबी: कैट टीम इकाई एमसीबी ने आज जॉइंट कमिश्नर श्रीमती राखी अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कंपोजीशन स्कीम के छोटे व्यापारियों को ऑनलाइन जीएसटी फाइलिंग की प्रक्रिया समझाने के लिए एक विशेष कार्यशाला आयोजित करने पर सहमति बनी। अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने कहा कि डिजिटल प्रक्रियाओं को सरल रूप में समझाना छोटे व्यापारियों के लिए अत्यंत ज़रूरी है।
इसके अलावा अन्य कई कर संबंधी विषयों पर भी सार्थक चर्चा हुई तथा व्यापारियों की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर सकारात्मक पहल करने पर जोर दिया गया।
कैट की ओर से जिला अध्यक्ष रघुनाथ पोद्दार की अगुवाई में जिला महामंत्री अरविंद शराफ, जिला कोषाध्यक्ष विनय जायसवाल, तथा सदस्य रफीक मेमन, गंभीर सिंह, रंजीत चोपड़ा, मनीष शिवहरे और विकास गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
