गोरखपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी एंव पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक सेक्टर 02 राकेश कुमार त्रिपाठी ,शुभम राय एंव चौकी इंचार्ज ट्रांसपोर्ट नगर अनूप मिश्रा के साथ अवैध /कच्ची शराब के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दी गयी दबिश के दौरान आज दिनाँक 16/03/22 को थाना राजघाट अन्तर्गत चकरा दोयम में जेसीबी लगवाकर दबिश की कार्यवाही की गयी । दबिश के दौरान लगभग 10000 किग्रा लहन नष्ट किया गया। 20 भट्ठियों को तोड़ा गया साथ में 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 02 अभियोग किया गया ।
मुख्य संपादक–
मो उबैस
ख़बर जागरण न्यूज़