गोरखपुर पीपीगंज भरोहिया ब्लॉक के राखूखोर ग्रामसभा अंतर्गत बच्चों को हर माह मिलाने वाले रिफाइंड तेल ,दाल व राशन को कम देने का आरोप लगाते हुए BDO भरोहिया से मिलकर लिखित रूप से शिकायत किया है। हर माह राशन लेने जाने पर समूह की महिलाओं से रजिस्टर पर दस्तक करा कर राशन नहीं दिया जाता और जोर देने पर मिलने वाले राशन में से 5 से 10 किलो काट लिया जाता है। समूह की महिलाओं ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर आरोप लगाते हुए बताया सरकार द्वारा उनकी नियुक्ति जिस काम के लिए हुआ है उससे भी उन्हें वंचित किया जा रहा है । समूह की महिलाएं किरन देवी, प्रमिला, गीता देवी, शीला देवी, रीना देवी व अन्य दर्जनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। सीडीपीओ अभय सिंह ने बताया की जिस ग्राम सभा में जितने भी बच्चों की फीडिंग होती है उनको राशन दिया जाता है।कम राशन देने वाली बातें निराधार है। इस संदर्भ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बात किया तो उनका कहना है कि समूह की महिलाएं का कार्य ब्लॉक से राशन लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रिसीव कर आने का है वह जितना राशन मुझे देती है हम वितरण कर देते हैं।BDOभरोहिया देवेंद्र कुमार शाही ने बताया राशन आंगनबाड़ी केंद्र या पंचायत भवन पर बुलाकर बच्चों के परिजनों मे राशन वितरण किया जाए।
मुख्य संपादक –
मो उबैस
ख़बर जागरण न्यूज़