
खैरागढ़,5 अप्रैल 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 24 घंटे के भीतर ज़िला बनाए जाने के ऐलान को सौदा बताए जाने पर तीखा पलटवार किया है। सीएम बघेल ने सवाल किया है*”अटल ने कहा मुझे सांसद दो तो मैं छत्तीसगढ़ बना दूँगा, वो सौदा नहीं था.. मैंने कहा ज़िला बना दूँगा तो सौदा कैसे हो गया”
मुख्यमंत्री बघेल ने चुनावी घोषणापत्र में इन शब्दों में ज़िला बनाए का वायदा किया है-“चुनाव जीतने के चौबीस घंटे के भीतर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई नया ज़िला बनाया जाएगा”*इस अंदाज में घोषित चुनावी वायदे ने आलोचना भी बटोरी और मतदाताओं को आकर्षित भी किया है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने टिप्पणी की थी – “हमने विकास की जो फसल उगाई उसे भूपेश बघेल काटने निकले हैं, समूचे छत्तीसगढ का भरोसा खो चुके बघेल नए झाँसे देकर खैरागढ़ के भरोसा नहीं जीत सकते,जो काम खैरागढ़ में हुआ वह भाजपा सरकार ने किया था भूपेश बघेल ने तो अन्याय ही किया है।खैरागढ़ की जनता जानती है कि यह भूपेश बघेल की सौदेबाज़ी ही है”
मुख्य संपादक –
मो उबैस
ख़बर जागरण न्यूज़