
नगरीय प्रशासन और आवास एवं पर्यावरण विभाग की संयुक्त बैठक में सीएम ने दिए निर्देश
रायपुर, 18 अप्रैल 2022। नगरीय निकायों की संपत्तियों को फ्री होल्ड किया जाएगा। सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को नगरीय प्रशासन और आवास एवं पर्यावरण विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने लेआउट पास करने का अधिकार नगर निगम को देने के निर्देश दिए हैं। इस फैसले से लाखों की संख्या में लोगों को फायदा होगा। लोगों को अब दो दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसी तरह एक अन्य महत्वपूर्ण निर्देश में सीएम ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को राजपत्रित घोषित करने का ऐलान किया है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने इस संबंध में मांग रखी थी, जिस पर सीएम ने तत्काल हरी झंडी दे दी।
नगरीय प्रशासन और आवास एवं पर्यावरण विभाग की बैठक में सीएस अमिताभ जैन, एसीएस सुब्रत साहू, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., गृह निर्माण मंडल के आयुक्त डॉ. अयाज भाई तंबोली, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के संचालक जयप्रकाश मौर्य और सूडा के सीईओ सौमिल रंजन चौबे के साथ विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद हैं।
मुख्य संपादक –
मो उबैस
ख़बर जागरण न्यूज