जनकल्याणकारी योजना के तहत फरियादियों को बैठने हेतु दो सीमेंटेड बेंच भेट किया
गोरखपुर इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड ने थाना सहजनवां के परिसर में आने वाले फरियादीयो एवं पीड़ितो के बैठने हेतु दो सीमेंटेड बेंच भेंटकर सहजनवां क्षेत्रवासियों की सेवा का हर क्षेत्र में अवसर पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस करती है। थाना सहजनवां के थाना निरीक्षक ने फरियादियों के बैठने हेतु आईजीएल के इस सहयोग को सराहते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा कार्य है। उन्होंने आइंजीएल के प्रबन्धक प्रशासन से परिसर में आने वाले फरियादियों के बैठने हेतु संसाधनों को अपर्याप्त बताते हुए मदद की अपेक्षा किया। उनके द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ सुनील कुमार मिश्रा जी ने अपने बिजनेस हेड श्री एस के शुक्ल जी से सारी जानकारी साझा किया तो उन्होंने तुरंत निर्देश दिया कि जितनी मदद हो सके फौरन कीजिये। इसके साथ ही सदैव आम जन की कठिनायों व जरूरतमन्दों के लिए करुणा भाव से काम करने के लिए सलाह भी दिया। बिजनेस हेड एस के शुक्ल जी ने वगैर वक्त गंवाए डॉ सुनील कुमार मिश्रा को सन्देश दिया कि ये कार्य तत्काल मुख्यमंत्री जी के मिशन जनकल्याण के दृष्टिगत करवा कर हमें अवगत कराएं।थानाध्यक्ष सहजनवा ने आइंजीएल द्वारा किये गए पुनीत कार्य के लिये बिजनेस हेड के प्रति आभार जताते हुए आइंजीएल को सदैव जनकल्याणकारी योजनाओं के सतत संचालन वाला कारखाना बताया। कल दोपहर में यह कार्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिंह की मौजूदगी में हुआ।
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज़