 
                शहडोल। यहां से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसे जानकर सभी लोग हैरान हैं। दरअसल, बिना इंजन के ही पटरी पर मालगाड़ी के 3 डिब्बे दौड़ गए। बताया जाता है कि सीमेंट से लदी मालगाड़ी के डिब्बे खाली लाइन पर दौड़ गए।
बाद में स्टॉप बोर्ड से टकराकर पटरी से मालगाड़ी के डिब्बे उतर गए।
गनीमत रही कि पटरी पर काम कर रहे लोग बाल-बाल बच गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना शहडोल रेलवे फाटक की बताई जा रही है। रेलवे की इस बड़ी लापरवाही से सभी लोग हैरान हैं। फिलहाल, जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये घटना कैसे घटी।
मुख्य संपादक –
मो उबैस
ख़बर जागरण न्यूज़

 
                         खबर जागरण न्यूज़
                                        खबर जागरण न्यूज़                     
                 
                 
                 
                 
                 
                