
मनेंद्रगढ़ / नवीन जिला मनेंद्रगढ़ (एमसीबी) के नव पदस्थ विशेष कर्तव्य अधिकारी पी.एस. ध्रुव का संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान, मनेंद्रगढ़, के सदस्यों ने मनेन्द्रगढ़ कार्यालय पहुंचकर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। औपचारिक मुलाकात के दौरान संस्था कोषाध्यक्ष प्रमोद बंसल ने श्री ध्रुव को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाईयाँ दी, इस अवसर पर संस्था के कार्यकारिणी सदस्य निरंजन मित्तल ने नव पदस्थ पुलिस विशेष कर्तव्य अधिकारी तिलक राम कोसिया को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. संस्था अध्यक्ष बीरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा संजय सेंगर , सह सचिव गौरव अग्रवाल, नरेन्द्र श्रीवास्तव, सतीश द्विवेदी एवं समस्त सदस्यों के साथ स्वागत करते हुए अभिनंदन पत्र भेंट किया गया. संबोधन संस्था ने अभिनंदन पत्र में अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा कि विगत 30 -40 वर्षों से मनेंद्रगढ़ जिले का स्वप्न आपकी उपस्थिति से आज साकार रूप ग्रहण कर रही है. मनेंद्रगढ़ जिले के अधोसंरचना निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ-साथ इसके अधूरे कार्यों जिसमें नागपुर- चिरमिरी नई रेल लाइन, विश्व भूगर्भीय धरोहर गोंडवाना मैरिन फासिल्स तथा सिद्ध बाबा मंदिर निर्माण के विकास की ओर भी ध्यान आकर्षण कराया गया है. सांस्कृतिक विकास एवं पर्यावरण की इस संस्था ने विश्वास जताया कि आपके मार्गदर्शन में इस जिले की अधोसंरचना एवं विकास के कार्यों को तेज गति मिलेगी.
स्मरणीय है कि माननीय श्री पी एस ध्रुव इसके पूर्व छत्तीसगढ़ के संगीत एवं सांस्कृतिक केंद्र, खैरागढ़ विश्वविद्यालय के उपकुलपति रह चुके हैं .इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों की
उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
मुख्य संपादक –
मो उबैस
ख़बर जागरण न्यूज़