गोरखपुर सहजनवा बिज़नेस हेड एस के शुक्ल ने ग्लोबली पर्यावरण और वनों के तेजी से हो रहे कटान के कारण बढ़ रहे वायु प्रदूषण को रोकने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का सभी आमजनमानस से आहवान किया।आईजीएल प्रत्येक वर्ष बड़े पैमाने पर गीडा में न सिर्फ पौधे लगाने का काम करती है बल्कि उसे सहेज कर उसकी सुरक्षा भी करती है।पिछले वर्षों से निरन्तर किये जा रहे प्रयासों का परिणाम है कि आज परिसर के अलावा आइंजीएल द्वारा लगवाए गए तकरीबन 27 हजार पौधे बड़े आकार में लहलहा रहे हैं जिनकी उपस्थिति ने गीडा की सेहत को आज कवच प्रदान कर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी के एजेण्डे को मजबूत धार प्रदान किया है।स्व0 मोहनलाल भरतिया लॉन में आम ,बरगद,निम ,गोल्डमोहर ,पीपल ,पाकड़, सहित सैकड़ों पौधे जहां तंदुरुस्ती के साथ खड़े हैं वहीं गीडा के क्षेत्रवासियों के लिए कड़ी धूप में छांव का सहारा बने हुए हैं। वृक्षारोपण के दौरान उपजिलाधिकारी सहजनवां श्री सुरेश राय जी ने बिजनेस हेड एस के शुक्ल को महान कर्मयोगी की संज्ञा देते हुए जनकल्याणकारी कार्यों में उत्साह व सेवा भाव से किये जा रहे सहयोग की जमकर तारीफ की ,,श्री शुक्ल ने विनम्रता पूर्वक कहा कि परहित सरिस धरम नही भाई ,,परपीड़ा सम नही अधमाई ,,जनसेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता। आईजीएल का सौभाग्य है कि ईश्वर की महान अनुकम्पा से जनसेवा का अवसर मिला है।सीईओ रूपर्क सर ने कहा कि एक एक पौधा जन जन के लिए जहां संजीवनी होगा वहीं आईजीएल के संस्थापक मोहनलाल भरतिया जी के सपनो को जीवंत रखेगा।कम्पनी के प्रबन्धक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा के शानदार प्रयासों ने समारोह को खास बना दिया। कल बिजनेस हेड ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा आईजीजीएल के ग्रेन प्लांट के उद्धघाटन होने की खुशी में आईजीजीएल के कर्मचारियों को गोरखपुर के मशहूर होटल में डिनर पार्टी दिया ।सभी के योगदान हेतु आज उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। आज के वृक्षारोपण में विशिष्ट अतिथि उप जिलाअधिकारी श्री सुरेश राय जी ने आईजीजीएल को पूर्वांचल की लाइफलाइन बताया और वृक्षारोपण भी किया।यह कार्यक्रम आईजीएल के सीईओ श्री रूपर्क सारस्वत जी के शानदार नेतृत्व व मार्गदर्शन तथा व्यापार प्रमुख एवं अध्यक्ष यूपीडिये श्री एस के शुक्ल की अध्यक्षता में आज मोहन लाल भरतिया पार्क में आयोजित किया गया था।इस आयोजन में दस औषधीय गुणों वाले पौधे रोपित किये गए। वृक्षारोपण का दायित्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिह कार्यान्वित किया। उक्त अवसर पर आइंजीएल के प्लांट मैनेजर श्री आनंद प्रकाश मिश्रा जी,मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीनिवास दुसि ,प्रोजेक्ट हेड वीपी सिंघल,टीपी शर्मा,वित्त के हेड मनीष पंत ,विष्णु पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्य संपादक
मो उबैस