
कृषी विज्ञान केंद्र बुरहानपुर वैज्ञानिक सलाहकार समिती की बैठक मे किसान के विकास के लिये हुआ मंथन
कृषी विज्ञान केंद्र बुरहानपुर पच्चीस वी वैज्ञानिक सलाहकार समिती की ऑनलाईन बैठक आज दिनांक 23/6/2022 को संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता श्री नुर काजी सचिव लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर सोशल नेशनल मिशन बुरहानपुर द्वारा की गई । उन्होंने अपने उदबोधन में कहा की सभी विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र मिलकर कृषि क्षेत्र में काम करेंगे तो किसानों की आय निश्चित ही दुगनी होगी । किसान यदि नवीनतम तकनीकी से खेती करें तो उनकी उपज अवश्य बढ़ेगी एवं प्रति हेक्टेयर किसानों की आय भी बढ़ेगी। कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जिले में अपार संभावनाएं है। किसानों को नई तकनीक बताई जाए एवं कृषि विविधीकरण की ओर मोड़ा जाए। डॉ संदीप कुमार सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख केवीके बुरहानपुर द्वारा अक्टूबर से मार्च तक कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया ।प्रस्तुतीकरण के उपरांत सदस्य द्वारा सुझाव प्रस्तुत किए गए । डॉ वर्धन प्रधान वैज्ञानिक अटारी जबलपुर द्वारा जिले में जैविक एवं प्राकृतिक खेती के साथ ही मूल्य संवर्धन एवं प्रसंस्करण को बढ़ावा दिया जाए। डॉ एस पी मिश्रा डीन कृषि महाविद्यालय खंडवा द्वारा खेती के साथ-साथ पशुपालन को और अधिक बढ़ावा दिया जाने का सुझाव दिया गया जैविक एवं प्राकृतिक खेती हेतु अधिक संख्या में पोर्टल पर किसानों का पंजीयन करवाएं डॉ डीके पानी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख केवीके खंडवा द्वारा जिले में मसाला फसलों को बढ़ावा दिया जाए एवं फसल संग्रहालय में मसाला फसल संबंधित इकाई का निर्माण करें ।निदेशक प्रतिनिधि श्री राजेश आकाशवाणी खंडवा द्वारा खरीफ फसल में मैनाली पद्धति को बढ़ावा दें एवं कृषि क्षेत्र में ₹2 के ऊपर किसानों को प्रशिक्षित करें बीटी कपास के बीज उपलब्धता सुनिश्चित करें। डिजिटल मंडी भाव के बारे में किसानों को जानकारी दें श्री मनोहर सिंह देवके उप संचालक कृषि बुरहानपुर द्वारा कपास में अंतर व फसल हेतु अरहर की अल्पावधि की प्रजाति को जिले में बढ़ावा दिया जाए जिले के उन्नतशील कृषक श्री सुभाष दमू धामू पाटिल द्वारा हरी खाद फसल को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाए।जनपद में किसानों को हरी खाद का बीज उपलब्ध कराने की मांग की गई श्री संजय चौक से द्वारा बकरी पालन मुर्गी पालन एवं पशुपालन के लिए किसानों को प्रेरित करें एवं महिलाओं को गोबर संबंधित उत्पाद बनाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन करें ताकि उनकी आय का स्त्रोत बन सके। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र बुरहानपुर के वैज्ञानिक श्री भूपेंद्र सिंह, श्री कार्तिकेय सिंह, श्रीमती मोनिका जयसवाल, श्रीमती मेघा विभूते ,श्री अमोल देशमुख, डॉ राहुल सातारकर, मोहम्मद तोहिद एवं कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारी सम्मिलित हुए कार्यक्रम के अंत में श्री अमोल देशमुख द्वारा वैज्ञानिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं निदेशक अटारी प्रतिनिधि एवं जनपद के कृषि क्षेत्र से संबंधित विभाग अध्यक्षों एवं सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज़