
मनेंद्रगढ़:- मनेंद्रगढ़ के मनी मोहल्ला मैं रहने वाली संध्या सिंह की पति की मृत्यु कोरोना से हो गया ग्लूकोमा होने के कारण दिखाई 80% तक नहीं देता और एक बेटा जो बोल नहीं सकता जो 40% दिव्यांग है बेटी कक्षा सातवीं में पढ़ती है वही घर का काम करती है परिवार के पास आर्थिक सहारा का कोई और साधन नहीं है ऐसे में प्रबल स्त्री फाउंडेशन ने हाथ बढ़ाया और संध्या सिंह के घर जाकर राशन दिया उन्होंने आगे भी मदद का भरोसा दिया है प्रबल स्त्री फाउंडेशन की तरफ से डॉ रश्मि सोनकर कोमल पटेल केपी और प्रतिमा प्रसाद ने सहयोग किया
राजेश सिन्हा
खबर जागरण न्यूज़